चंडीगढ़, 08 अक्टूबर, 2024: बजाज ऑटो ने अपनी नई बजाज फ्रीडम 125 बाइक को लॉन्च किया है जो कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। दरअसल, ये खबर उन लोगों के लिए खास है जो लोग ऐसी मोटर बाइक खरीदना चाहते हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हो और बेजोड़ ईंधन इकोनॉमी यानी तेल पर खर्च को कम करती हो। उनके लिए तो मानो मन की मुराद पूरा होने के समान है। दुनिया के प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो की इस नई बाइक बजाज फ्रीडम 125 को आज श्री टी. सी. नौटियाल, डायरेक्टर, पर्यावरण विभाग और सैक्रेटरी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड रिन्यूएबल एनर्जी, चंडीगढ़ एडिमिनिस्ट्रेशन ने इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 स्थित एनडीएम बजाज में लॉन्च किया।