चंडीगढ़, 3 सितंबर- कोटकपूरा, जिला फरीदकोट से संबंधित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किला नौ, शेर सिंह वाला,पख्खी कलां, संधवां और चंदबाजा के कुल 90 विद्यार्थियों ने आज विधानसभा सत्र की कार्यवाही दर्शक के रूप में देखी और सदन में होने वाले विधानक कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।