चंडीगढ़/संगरूर- स्थानीय पुलिस लाईन स्टेडियम में देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जि़ला स्तरीय समागम में अपने संबोधन के दौरान पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री श्री ब्रम शंकर शर्मा (जिम्पा) ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पहले दस महीनों में ही लोक हित के लिए ऐतिहासिक फ़ैसले लिए हैं। इन फ़ैसलों को विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि 25 हज़ार से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ, भ्रष्टाचार के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए ज़ीरो टॉलरैंस नीति, राज्य के लोगों को 300 यूनिट प्रति माह मुफ़्त बिजली, घरों के नज़दीक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आम आदमी क्लीनिक प्रमुख हैं।