अपने उत्पाद लेकर पहुंची पंजाब, हरियाणा, हिमाचल की ग्रामीण महिला उद्यमी
अमृतसर। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत चल रहे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने अमृतसर में चल रहे 17वें पाईटैक्स मेले के दौरान स्वाबलंबन मेले का आयोजन करते हुए विभिन्न राज्यों के 16 महिला सेल्फ हेल्प ग्रुपों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए मंच प्रदान किया है।
सिडबी के प्रबंधक समर मौर्य ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सिडबी द्वारा यहां 32 स्टॉल लगाए गए हैं।
जिनके माध्यम से पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश व हिमाचल के 16 महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप अपने उत्पाद लेकर पहुंची हैं। इसके 16 व्यक्तिगत दस्तकार भी यहां पहुंचे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सिडबी एक प्रयास के माध्यम से एक लाख 30 हजार लाभार्थी जुड़े हुए हैं। जिसमें 86 प्रतिशत महिलाएं हैं। इनमें 70 फीसदी पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं। मौर्य के अनुसार इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक सिडबी द्वारा 500 से अधिक महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि सिडबी के साथ पंजाब में 1288 एमएसएमई जुड़े हुए हैं, जिन्हें अब तक 818 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा चुका है। इस अवसर पर सतविंद्र सिंह,कृषि विज्ञान केंद्र अमृतसर से डाक्टर सुखविंदर कौर समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे।