सुबाथू : 03 दिसंबर, 2024 - हिमाचल प्रदेश के सुबाथू स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (जीटीसी) से आज चौथे बैच के 307 अग्निवीर सैन्य सार्थकता और गौरव का शानदार प्रदर्शन करते हुए, पास आउट हुए। भारतीय गणराज्य के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले ये अग्निवीर अब भारतीय सेना की पहली और चौथी गोरखा राइफल्स की शानदार गोरखा बटालियनों में शामिल होंगे, जिनका 200 से अधिक वर्षों का वीरता और बलिदान का समृद्ध और गौरवशाली सैन्य इतिहास रहा है।