शिमला: 23 नवंबर, 2024 - एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला के अंतर्गत एनसीसी यूनिट 1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, कुल्लू ने 2 बी एन आईटीबीपी बबेली (कुल्लू) के कुशल प्रशिक्षकों के साथ एक रोमांचक रॉक क्लाइम्बिंग कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। एनसीसी महा निदेशालय द्वारा आयोजित इस कैंप का उद्देश्य आउटडोर मनोरंजन, टीम वर्क, व्यक्तिगत विकास, उत्तरजीविता कौशल को बढ़ावा देना और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेटों को राष्ट्र की संपदा के रूप में विकसित करना था।