पिलानी। बिरला स्कूल, पिलानी के आराधना भवन में दो दिवसीय कार्यशाला 'आलोचनात्मक एवं रचनात्मक सोच कौशल' विषय पर सीबीएसई शिक्षक दक्षता निर्माण का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इस कार्यशाला के संसाधन विशेषज्ञा सुश्री शालिनी चौधरी, प्राचार्या (द राजस्थान स्कूल, जयपुर) और डॉ. स्मितांजलि मिश्रा, प्राचार्या (श्रीमती जानकी देवी मंडेलिया स्कूल, पिलानी) हैं ; जिनके निर्देशन में बिरला स्कूल के शिक्षकों के साथ विभिन्न स्कूलों के लगभग 60 शिक्षक कार्यशाला में प्रतिभागी रहे।