नई दिल्ली - देश में बीते चौबीस घंटे के दौरान 17,296 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,90,401 हो गई है। इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है जिससे महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 15,301 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 2,85,636 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 13,940 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।