इस साल रिलीज होने वाली अपनी पहली फीचर फिल्म का निर्देशन करने के बाद, ताहिरा कश्यप खुराना, गुनीत मोंगा के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने जा रही हैं। इन दोनों महिलाओं को ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है, जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाती है, और जीवन पर थोड़ा गहराई से विचार करने व छोटी-छोटी खुशियों का जश्न बनाने का मौका देती है। दोनों फिल्म निर्माता कंटेंट ड्रिवन सिनेमा बनाने के एक जैसे नजरिए का आनंद ले रहे हैं। जबकि ताहिरा और गुनीत ने पहले एक शॉर्ट फिल्म 'पिन्नी' पर सहयोग किया है, जो नेटफ्लिक्स पर "जिंदगी इनशॉर्ट्स" का एक हिस्सा है, वहीं अब इस गतिशील जोड़ी ने एक साथ अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का निर्माण गुनीत के बैनर सिख एंटरटेनमेंट के तहत किया जाएगा।