महिलाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण देने के लिए काम कर रही है शी फोरम
अमृतसर। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 17वें पाईटैक्स में आज पहली बार उन महिला कारोबारियों को सम्मानित किया गया जो पिछले कई वर्षों से यहां आकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। पाईटैक्स मेले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला उपायुक्त घनशाम थोरी की पत्नी आईआरएस अधिकारी डॉ.गगन कुंदन थोरी, डॉ.तरूणदीप कौर आईआरएस, डॉ.कंचन गर्ग आईआरएस ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर महिला उद्यमियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने कहा कि पाईटैक्स में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बार भी कुल स्टॉल का 35 फीसदी हिस्सा महिला उद्यमियों के पास है। इनमें पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में चल रहे महिलाओं के सेल्फ हेल्प गु्रप भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से महिला उद्यमियों के उत्पादों को नई पहचान मिली है।
कार्यक्रम के रेवड़ी गज्जक का कारोबार करने वाली महिला कारोबारी राजकुमारी, फुलकारी उद्यमी ईशानी बत्तरा, थाईलैंड से यहां आ रही अजरा, इलेक्ट्रिक कंबल का कारोबार करने वाली रिप्ती टुटेजा, क्वालिटी गार्डन सेंटर की संचालक सिल्कियाना मल्होत्रा, अचार-चटनी का कारोबार करने वाली श्रुति गोयल, सेल्फ हेल्प ग्रुप का संचालन करने वाली हरजिंदर कौर तथा पेंटिंग विक्रेता श्वेता कपूर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शी फोरम की क्षेत्रीय संयोजक टीना अग्रवाल ने कहा कि फोरम द्वारा जहां महिला उद्यमियों को बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है वहीं उनके उत्पादों को विश्व पटल पर नई पहचान मिली है। इस अवसर पर शी फोरम की सह-संयोजक मीना सिंह, सरगुण सचदेव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।