पाईटैक्स पहुंचे बालीवुड अभिनेता महिला विंग शी फोरम के ब्राशर का किया विमोचन
अमृतसर। बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना जरूरी है। महिलाएं अगर आत्मनिर्भर बनेंगी तो देश व प्रदेश के विकास की राह आसान होगी।
जिम्मी शेरगिल बृहस्पतिवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 17वें पाईटैक्स के उदघाटन अवसर पर पहुंचे थे। जिम्मी शेरगिल ने पीएचडीसीसीआई के महिला विंग शी फोरम के कार्यक्रमों एवं भविष्य की योजनाओं से संबंधित ब्राशर लांच करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह चैंबर का सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि पाईटैक्स में महिला उद्यमियों की भूमिका सराहनीय है।
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने कहा कि महिला उद्यमियों तथा उनके उत्पादों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाने के लिए चैंबर द्वारा इस साल 24 जून को शी फोरम का गठन किया गया है। अब धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जा रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए शी फोरम अमृतसर की संयोजक टीना अग्रवाल ने कहा कि फोरम द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए जहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है वहीं अधिक से अधिक महिलाओं को इसके साथ जोडक़र ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है जहां वह न केवल सफल महिला उद्यमी बन सकें बल्कि अपने उत्पादों की भी सही तरीके से बिक्री कर सकें। इस अवसर पर शी फोरम की सह-संयोजक मीना सिंह व सरगुण सचदेव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।