पाईटैक्स में पहली बार दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
अमृतसर। अमृतसर के जिला उपायुक्त घनशाम थोरी ने जिला वासियों को आहवान किया है कि रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए इसे जन आंदोलन बनाए जाने की जरूरत है। जिला उपायुक्त आज यहां 17वें पाईटैक्स के दौरान पीएचडी चैंबर के महिला विंग शी फोरम तथा खालसा ब्लड डोनेट यूनिटी व पलस अस्पताल द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय रक्तदान शिविर के उदघाटन अवसर पर एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चैंबर द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पहली बार यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति स्वैच्छा से रक्तदान कर सकता है।
जिला उपायुक्त ने 53वीं वार रक्तदान करने वाले पंजाब पुलिस के एएसआई दर्शन सिंह को मैडल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आरएस सचदेवा ने कह कि चैंबर का यह पहला प्रयास है। जिसका भविष्य में विस्तार किया जाएगा। शिविर के दौरान अस्पताल के डाक्टर गौरव शोरी तथा खालसा ब्लड डोनेट यूनिटी के अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने रक्तदानियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को रक्तदान मुहिम तेज करने के लिए आगे आना चाहिए। अगर युवा रक्तदान की मुहिम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार नहीं होगा।
इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने बताया कि चैंबर द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को अपने साथ जोडऩे तथा महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए शी फोरम का गठन किया गया है। अमृतसर में शी फोरम की संयोजक टीना अग्रवाल ने बताया कि आज आयोजित किए गए रक्तदान शिविर के दौरान स्वेच्छा से 40 लोगों ने रक्तदान किया है। यह आयोजन रविवार को भी जारी रहेगा। इस अवसर पर शी फोरम की सह-संयोजक मीना सिंह व सरगुण सचदेव समेत कई गणमान्य मौजूद थे।