चण्डीगढ़ : भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर चण्डीगढ़ स्थित पीएचएचपीएंडसी निदेशालय के 12 एनसीसी लड़के और लड़की कैडेटों की एक साइकिलिंग टीम, जो 07 जनवरी से हुसैनीवाला बॉर्डर से नई दिल्ली तक की यात्रा पर है, आज चण्डीगढ़ में सेक्टर 31 स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में पहुंची, जहां रैली का स्वागत लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, पूर्व जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, ब्रिगेडियर वी एस चौहान, वाईएसएम, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़, अन्य एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों ने किया।