16 नवंबर 2024 को बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में बिरला शिक्षण संस्थान पिलानी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बीईटी इंटरस्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 का समापन भव्य तरीके से हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने एक बार फिर अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में सभी व्यक्तिगत एवं ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम कर विद्यालय को गौरवान्वित कियाl
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीईटी के निदेशक मेजर जनरल एस.एस. नायर (एवीएसएम) थेl विद्यालय मैनेजर डॉ एम कस्तूरी और बिरला स्कूल, पिलानी के प्राचार्य श्री धीरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत कियाl
प्रतियोगिता के अंतिम दिन 100 मीटर रिले रेस 4x400 मीटर रिले रेस, लंबी कूद और भाला फेंक जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं का दबदबा देखने को मिला। विभिन्न आयु वर्गों में विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया और बालिका वर्ग के सभी वर्गों में व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब हासिल कियाl जिसमें अंडर 14 में दुर्गेश्वरी सहरावत, अंडर 17 में कशिश सिंह, अंडर 19 में तनिष्का चौधरी ने व्यक्तिगत ट्राफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस प्रकार जहाँ बालिका वर्ग में बिरला बालिका विद्यापीठ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल विजेता का खिताब जीता, वहीँ बालक वर्ग में ओवरऑल विजेता बिरला स्कूल पिलानी तथा रनरअप बिरला पब्लिक स्कूल रहाl
मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित कियाl उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप ने विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और निखारने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि आत्म-विकास का एक सशक्त माध्यम भी हैंl उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिस्पर्धा दूसरों से नही बल्कि स्वयं से होनी चाहिए जिससे हम खुद को और बेहतर बना सकेंl हमें जीवन में सदैव आगे देखते रहना चाहिए जिससे हमारी गति कभी शिथिल न पड़ेl उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए विद्यालय मैनेजर डॉ एम कस्तूरी, प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा तथा आयोजक मंडल की प्रशंसा कीl
इस प्रतियोगिता में बिरला शिक्षण संस्थान पिलानी द्वारा संचालित बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, बिरला स्कूल पिलानी और बिरला शिशु विहार पिलानी के 270 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता निभाईl तीन दिन तक चले इस एथलेटिक्स महोत्सव में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन और खेल भावना का परिचय दिया।