पिलानी: बिरला स्कूल, पिलानी ने एजुकेशन टुडे इंडिया स्कूल सर्वे 2024 में शानदार उपलब्धि दर्ज करते हुए टॉप 3 बॉयज बोर्डिंग स्कूल्स की श्रेणी में भारत में दूसरा, राजस्थान और पिलानी में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह ऐतिहासिक सफलता स्कूल की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने 10 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय स्कूल के आदर्श शिक्षक समूह, सहयोगी अभिभावकगण और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को देते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
प्राचार्य महोदय ने कहा कि “यह सम्मान बिरला स्कूल पिलानी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पण का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य है कि हम हर साल नई ऊंचाइयों को छूते रहें ।"
यह सफलता बिरला स्कूल, पिलानी को शिक्षा जगत में एक अग्रणी स्थान प्रदान करती है और इसे देशभर में एक प्रेरणा के रूप में स्थापित करती है।
अपनी इस उपलब्धि को हम संजोकर रखेंगे । विद्यालय, यथासंभव यह प्रयास करेगा कि शिक्षा एवं आवासीय विद्यालय के क्षेत्र में हमसे से की जा रही अपेक्षाओं के मानदण्डों पर हम खरे उतरें ।