बिरला बालिका विद्यापीठ में बड़े हर्षोल्लास के साथ विंटर वंडरलैंड की थीम पर क्रिसमस पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में जूनियर व मिडिल सेक्शन की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंग-बिरंगी लाइट्स, घंटियों और उपहारों से मंच और क्रिसमस ट्री को सजाया गया।
दीप प्रज्वलन से शुरू हुए इस कार्यक्रम का आरंभ सुंदर मंगलाचरण नृत्य से किया गया, जिसमें छात्राओं ने परियों के वेश में सज-धज कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने ईसा मसीह के जन्म से सम्बन्धित नाटक प्रस्तुत किया और कैरल गाए।
छात्राओं ने 'दी गिफ्ट ऑफ ग्रेटीट्यूड' शीर्षक पर एक प्रेरणादायक नाटिका प्रस्तुत दी। सांता क्लॉज के रूप में छात्राओं ने क्रिसमस के टॉफी और छोटे-छोटे उपहार भी बाँटे।
विद्यालय प्रबंधक, डॉ. एम. कस्तूरी ने सभी को शीतकालीन पर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों के लिए शिक्षक प्रभारियों, प्रतिभागियों और छात्राओं की सराहना की और सभी को क्रिसमस और नए साल की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती निशा पारीक ने आभार व्यक्त किया।