बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी के एस्ट्रोनॉमी क्लब द्वारा आयोजित विशेष खगोल विज्ञान कार्यशाला में भाग लिया। यह कार्यक्रम 28 एवं 29 जनवरी को आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 5 से 12 तक की छात्राओं ने खगोल जगत की रोमांचक यात्रा की।
इस कार्यशाला के आयोजन की प्रेरणा बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एस.एस. नायर (एवीएसएम) द्वारा दी गई, जिन्होंने विज्ञान एवं खगोल अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की महत्ता पर बल दिया।
कार्यक्रम के पहले चरण में छात्राओं को कक्षा सत्र के दौरान ग्रहों की कक्षाओं, खगोलीय यांत्रिकी और 'प्लैनेटरी परेड' जैसी महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं की जानकारी दी गई। BITS पिलानी एस्ट्रोनॉमी क्लब का नेतृत्व कर रहे श्री मधुकर सोनी और उनकी टीम ने छात्राओं को इस दुर्लभ खगोलीय घटना के पीछे के वैज्ञानिक सिद्धांतों को विस्तार से समझाया।
इसके बाद, छात्राओं ने चार घंटे के रात्रि अवलोकन सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न टेलीस्कोप और दूरबीनों की सहायता से आकाशीय पिंडों का सूक्ष्म अवलोकन किया। इस दौरान डॉब्सोनियन और न्यूटोनियन टेलीस्कोप का उपयोग कर ग्रहों, तारों एवं अन्य खगोलीय पिंडों का विस्तृत अध्ययन किया गया। छात्राओं ने दूरबीन की सहायता से तारामंडल, तारा समूह और अन्य खगोलीय घटनाओं को भी निहारा।
विद्यालय मैनेजर डॉ. एम. कस्तूरी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यशाला ने खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाली छात्राओं के लिए एक नया मंच प्रदान किया है, जो भविष्य में उनकी वैज्ञानिक सोच को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की वैज्ञानिक गतिविधियाँ छात्राओं की जिज्ञासा को नया आयाम देती हैं और उनकी तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता को विकसित करती हैं। उन्होंने BITS पिलानी एस्ट्रोनॉमी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों के आयोजन की इच्छा जताई।