बिरला एजुकेशन ट्रस्ट विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है । इसी क्रम में इसके द्वारा स्किल फेस्ट का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है । जिसमें देश - विदेश के कलाकार आकर विद्यार्थियों को नए - नए कौशल से परिचित करवाते हैं।
इस स्किल फेस्ट का आयोजन 3 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, टेक्नोलॉजी और आर्ट ट्रेनिंग सेंटर (BET-TATC), पिलानी में आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित कौशल महोत्सव ने छात्रों को अन्वेषण, नवाचार और उत्कृष्टता प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया।। विद्यार्थियों ने इस कौशल महोत्सव में ग्रेन्स कोलाज-अनाज का उपयोग करके रचनात्मक कला निर्माण, पेपर क्राफ्ट-कागज से सटीक और रचनात्मक कलाकृतियां बनाना, वॉश पेंटिंग जल आधारित चित्रकला तकनीकों में निपुणता,जूट क्राफ्ट (बैग मेकिंग) सतत विकास और शिल्प कौशल का अनूठा संयोजन, आईओटी हाउस चैलेंज स्टेमपीडिया क्वार्की किट्स का उपयोग करके तकनीकी नवाचार,इलेक्ट्रॉनिक लॉजिक गेट्स सर्किट्स सर्किट डिज़ाइन और अनुप्रयोग , रोबोटिक्स वॉश पेंटिंग-उत्कृष्ट प्रदर्शन आदि सीखा और स्किल फेस्ट 2025 में थियेटर, स्मिथी तकनीक और लैंडस्केप पेंटिंग जैसी गतिविधियाँ और कार्यशालाएं भी शामिल थीं।
यह महोत्सव 7 फरवरी 2025 को जी डी. बिरला मेमोरियल लॉन में समापन समारोह, प्रदर्शनी, थिएटर शो और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल ( रिटायर्ड ) एस एस नायर ( ए वी एस एम ) ने विद्यार्थियों की असाधारण प्रतिभा, तकनीकी कौशल और रचनात्मक उत्कृष्टता की सराहना की।
इस कौशल महोत्सव में बिरला स्कूल पिलानी की इशिका ने थियेटर वर्कशॉप में बेस्ट परफॉर्मर, जूट क्राफ्ट वर्कशॉप में गीतिका एवं युवराज ने द्वितीय स्थान, लैण्डस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल ने तृतीय स्थान, पेपर क्राफ्ट में छवि ने द्वितीय स्थान तथा बेसिक इलेक्ट्रिकल स्किल्स में अराध्या कटारिया को मोस्ट एक्टिव स्टुडेन्ट का अवार्ड प्राप्त हुआ ।
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह एवं प्रधानाध्यापक एस पी आनंद ( डे विंग सीनियर ) ने विद्यार्थियों की उनकी उपलब्धि के लिए सराहना की ।