पिलानी। बिरला स्कूल, पिलानी के आराधना भवन में दो दिवसीय कार्यशाला 'आलोचनात्मक एवं रचनात्मक सोच कौशल' विषय पर सीबीएसई शिक्षक दक्षता निर्माण का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इस कार्यशाला के संसाधन विशेषज्ञा सुश्री शालिनी चौधरी, प्राचार्या (द राजस्थान स्कूल, जयपुर) और डॉ. स्मितांजलि मिश्रा, प्राचार्या (श्रीमती जानकी देवी मंडेलिया स्कूल, पिलानी) हैं ; जिनके निर्देशन में बिरला स्कूल के शिक्षकों के साथ विभिन्न स्कूलों के लगभग 60 शिक्षक कार्यशाला में प्रतिभागी रहे।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सीबीएसई के तत्वाधान में शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षण देना और नवाचार की सृजनात्मकता की अवधारणा को संचरित करना रहा। सभी शिक्षकों ने पहले दिन कार्यशाला की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कक्षा में शिक्षण को सुगम बनाने हेतु अनेक विचारों पर चर्चा की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों हेतु बौद्धिक एवं मानसिक रूप से शिक्षण के प्रति उन्हें परिपक्व बनायेंगी। बिरला स्कूल, पिलानी डे विंग जूनियर श्री बुपन शर्मा, चीफ़ वार्डन श्री आर. खान भी कार्यशाला में उपस्थित रहे।
कार्यशाला का संयोजन बिरला स्कूल,पिलानी के भौतिकी विभाग के प्रवक्ता श्री नरेन्द्र कुमार ने किया।