पुणे, 30 दिसंबर, 2024: महाराष्ट्र के 58वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम का भव्य आयोजन सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में दिनांक 24, 25 एवं 26 जनवरी, 2025 को मिलीटरी डेअरी फार्म ग्राउंड, पिंपरी पॉवर हाउस के पास, शास्त्री नगर, पुणे 411017 (महाराष्ट्र) के विशाल मैदानों में आयोजित किया जा रहा है।