चंडीगढ़ - सेक्टर 34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के अधीन रुरल लाईवलीहुड मिशन द्वारा आयोजित किया जा रहा 12 दिवसीय सरस मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। मेले में मंत्रालय ने ग्रामीण उद्यमी महिलाओं को एक बेहतरीन तल प्रदान करवा उन्हें सशक्त करने का प्रयास किया था।
मेले में लगभग एक सौ स्टालो पर इन उद्यमी महिलाओं ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया था। आयोजकों के अनुसार मेले इन उद्यमियों ने लगभग 72 लाख रुपये तक की सेल की। भाग ले रहे प्रदशर्नीकारों ने भी मेले में किये गये व्यापार पर अपनी संतुष्टि जताई। रामपुर के विकलांग सेल्फ हेल्प ग्रुप के लेखराज ने बताया कि मेले में उन्होंने लगभग डेढ़ लाख रुपये तक व्यापार किया और तीन बार सामान मंगवाया। उत्तराखंड के नैनीताल से आई प्रीति रिनी ने बताया कि चंडीगढ़ वासियों को हस्त निर्मित उत्पादों की कद्र है इसलिये उन्हें अच्छी खासी सेल हुई है।
वहीं दूसरी ओर मेले के एक अन्य आर्कषण फूड फेस्टिवल के दौरान स्थानीय लोगों ने हिमाचल के पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद लिया। प्रदेश के लगभग सभी जिलों की महिलाओं ने धाम सहित अन्य व्यंजनों को परोसा। मेले के अंतिम दिन मिशन की निदेशिका कल्याणी गुप्ता ने भाग ले रही उद्यमी महिलाओं को ईनाम और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया ।