चंडीगढ़ - चंडीगढ़ क्राफ्ट मेला सदैव ही बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करता रहा है । ये ना केवल स्वस्थ और पारिवारिक मनोरंजन के अवसर प्रदान करता है अपितु अलग अलग प्रांतों के उत्कृष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ दस्तकारी और शिल्पकारी के विभिन्न उत्पाद वाजिब दामों पर खरीदने का अवसर भी प्रदान करता है ।
इस बार भी 20 राज्यों के लोक कलाकारों के प्रदर्शन के साथ साथ जाने माने कलाकारों को भी दर्शकों के मनोरंजन हेतु आमंत्रित किया गया है ।
मेले के प्रथम दिन 1 दिसंबर को लोक और शास्त्रीय कलाओं पर आधारित एक कोरियोग्राफ्ड प्रस्तुति होगी जिसे जानेमाने कोरियोग्राफर संतोष नायर द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा । इस आकर्षक प्रस्तुति में 200 से अधिक कलाकार भाग लेंगे । इसके अतिरिक्त पहले ही दिन जानी मानी सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स की सुल्ताना नूरां भी अपनी प्रस्तुति देंगी । पहले दिन यानी 1 दिसंबर को मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा ।
2 दिसंबर को पंजाबी गायक प्रीत हरपाल मुख्य आकर्षण होंगे ।
3 दिसंबर को लखविंदर वडाली की प्रस्तुति होगी 4 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के नाटी किंग कहे जाने वाले कुलदीप शर्मा की जबरदस्त प्रस्तुति होगी । 5 दिसंबर को इंडियन आइडल सलमान अली अपनी लयकारी और तानों से दर्शकों का मन मोह लेंगे । 6 दिसंबर को विख्यात लोक गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी जो अपनी गायकी के विभिन्न रंगों से आनंदित करेंगी । 7 दिसंबर गुरुवार को कुमाऊं क्षेत्र की गायिका माया उपाध्याय उत्तराखंडी रंग से दर्शकों को भाव विभोर कर देंगी । 8 दिसंबर को पंजाबी गायक जोबन संधू और 9 दिसंबर को विख्यात पंजाबी गायिका गुलरेज़ अख़्तर और कुलविंदर केली की जोड़ी कलाग्राम में गायकी से धमाल मचा देगी और 10 दिसंबर को अंतिम दिन प्रभ गिल की गायन प्रस्तुति के साथ क्राफ्ट मेले 23 का समापन होगा ।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि चंडीगढ़ मोहाली और पंचकुला के दर्शकों की संभावित रुचि का ध्यान रखते हुए कलाकारों को आमंत्रित किया है । उनका ये भी मानना था कि केंद्र का उद्देश्य ना केवल स्वस्थ मनोरंजन के अवसर सुलभ करवाना है बल्कि अपनी महान सांस्कृतिक विरासत से भी दर्शकों को रूबरू करवाना है । इस कार्य में चंडीगढ़ कला एवम संकृति विभाग और चंडीगढ़ प्रशासन के सभी अंग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।