पीएचडीसीसीआई ने इन्स-आउट में आर्किटेक्ट को किया सम्मानित
चंडीगढ़, 16 सितंबर। सिटीब्यूटीफुल चंडीगढ़ वास्तुकला के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। इस शहर की सुंदरता को बरकरार रखने में स्थापना से लेकर आजतक आर्किटेक्ट की भूमिका अहम है।
उक्त विचार चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटैक्ट्स, फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग, रेफिजरेटिंग एंड एयर कंडशनिंग इंजीनियर्स (इशरे), द कॉन्फैडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डवेल्पर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित नौवे चार दिवसीय इन्स एंड आउट शो के दौरान आयोजित आर्किटेक्चर एक्सीलेंस रिकॉग्निजेशन अवार्ड में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर विभिन्न राज्यो से आये हुए आर्किटेक्ट को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने चैंबर द्वारा आयोजित अवार्ड कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को रिकॉगनाइज करना जरूरी है।
इस अवसर पर आर्किटेक्ट नमिता सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, सुमित कौर को पब्लिक सर्विस गवर्नमेंट आर्किटेक्ट, तथा संगीता शर्मा को आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के अर्बन प्लानिंग विभाग को आर्किटेक्चर जेम्स ऑफ चंडीगढ़ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर मधुसूदन विज ने कहा कि चैंबर जहां सरकार व उद्योगपतियों के बीच ब्रिज का काम करता है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी लोगों को सम्मानित करके उनकी प्रतिभा का सम्मान भी करता है। इस अवसर पर डॉ.पी एस एन राव, पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ के को-चेयर सुव्रत खन्ना, क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।