आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को धनवंतरी दिवस के साथ-साथ नौवां नेशनल आयुर्वेद दिवस भी मनाया गया । जिसका विषय था "आयुर्वेद इन्नोवेशन फॉर ग्लोबल हेल्थ"।
इसका आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ़ आयुर्वेद पंजाब, डायरेक्टरेट रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन पंजाब बोर्ड, आयुर्वेदिक एंड युनानी सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन पंजाब, पंजाब स्टेट फैकल्टी ऑफ़ आयुर्वेद एंड युनानी सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन और गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी होशियापुर ने किया । इस विशेष धनवंतरी दिवस पर माननीय डॉ बलबीर सिंह, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च एंड इलेक्शंस मिनिस्टर पंजाब चीफ गेस्ट थे।
इस उत्सव पर गेस्ट का ओनर के रूप में श्री कुमार राहुल आई ए एस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पंजाब,
श्री राहुल गुप्ता आई ए एस एडीशनल सेक्रेट्री मेडिकल एजुकेशन एंड वाइस चांसलर गुरु रविदास यूनिवर्सिटी होशियारपुर,
डॉ अभिनव तरीखा सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, कमिश्नर आयुष पंजाब,
डॉ अविनाश कुमार डायरेक्टर रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन पंजाब उपस्थित थे।
इस धनवंतरी दिवस के उपलक्ष्य पर डॉक्टर संजीव गोयल रजिस्टर, डॉ अनिल भारद्वाज वाइस चेयरमैन, बोर्ड ऑफ़ आयुर्वेद एंड युनानी सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन पंजाब और डॉ रवि डुमरा डायरेक्टर आयुर्वेद गवर्नमेंट ऑफ़ पंजाब,चंडीगढ़ भी मौजूद थे।
इस दिवस पर इस बार डॉक्टर वैद्य विवेक आहूजा जी को धनवंतरी अवार्ड से सम्मानित किया ।
डॉ विवेक आहूजा विश्व विख्यात आयुर्वेदाचार्य हैं जो आयुर्वेद की फील्ड में इनोवेशन और विश्व स्वास्थ्य के ऊपर बहुत अच्छा कार्य कर रहे है । डॉ विवेक आहूजा आयुर्वेद को घर-घर पहुंचने के कार्य में लगातार अपना तन मन धन से सहयोग कर रहे है। डॉ विवेक आहूजा आयुर्वैदिक हेल्थ संवाद के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं कि आपकी रसोई ही आपकी फार्मेसी/ दवाखाना है।आयुर्वेद का मूल सिद्धांत आहार, विहार और औषधि पर व्याख्यान कर लोगों को आयुर्वेद से जोड़ रहे हैं। अगर आप सात्विक भोजन खाएंगे तो आप स्वस्थ बने रहेंगे। इस धनवंतरी अवार्ड के माध्यम से पंजाब सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ़ आयुर्वेद पंजाब डायरेक्टरेट रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन पंजाब, बोर्ड आयुर्वेदिक एंड युनानी सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन पंजाब, पंजाब स्टेट फैकल्टी ऑफ़ आयुर्वेद एंड युनानी सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन
ने इन्हें सम्मानित कर इनके इस अद्भुद कार्य को पहचान दी।