पंचकूला, 27 सितम्बर - भारत तिब्बत सीमा पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर भानू के आईजी एपीएस निम्बाडिया ने बताया कि 28 सितम्बर को 604 महिला सिपाही की ट्रेनिंग पूरी होने के उपरांत दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। सेन्टर में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक परेड का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आईजी ने बताया कि भर्ती चयन बोर्ड की तरफ से आईटीबीपी में 604 महिला जवानों का चयन किया था। इनमें देशभर के विभिन्न राज्यों से इन महिला सिपाहियों में महिलाएं शामिल हुई। जिन्हें 42 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाती है। जो इन महिला जवानों की पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वैपन चलाने, मैप रीडिंग, सेल्फ डिफेंस, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, करियर, कराटे, जूडो, कंप्यूटर सहित अन्य जरूरी जानकारी से अवगत कराया गया है।
बिल्डिंगों से उतरने, जंगल में रहने, विपरित परिस्थितियों में खुद को संभालने और निडर बनाने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षणों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की भाषा, वेशभूषा, कल्चर को सीखाने का भी प्रयास किया गया। इसके लिए एक सिपाही के साथ दूसरे राज्य के सिपाही को बाॅडी गॉर्ड की तरह बनाया गया, ताकि उन्हें देश के किसी भी हिस्से में काम करते समय किसी प्रकार की परेशानी व दिक्कतों का सामना ना करने पड़ें।
एपीएस निम्बाडिया ने बताया कि पहली बार महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग करवाना हमारे लिए चुनौती थी, जिसे आसानी से सफल बनाया गया। पूरी ट्रेनिंग सेंटर ने इस कार्य में सहयोग दिया। इन बच्चियों में मुझे अपनी बेटी दिखाई दे रही है।