अपनी अपनी लग्ज़री गाड़ियों के आगे व्यापारियों ने मांगी भीख
प्रशासन की वॉयलेशन / मिसयूज़ के नोटिसों व भिक्षा के साथ कल प्रशासन की ओर करेंगे कूच
चंडीगढ़ , व्यापारी एकता मंच द्वारा जॉइंट फोरम ऑफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स के सहयोग से , 12 सितंबर को व्यापारियों ने इंडस्ट्रियल एरिया में संपूर्ण बंद रखा और अपनी लग्जरी कारों के आगे खड़े होकर वायलेशन वह मिसयूज के नोटेशन को रद्द करने के लिए भीख मांगी। व्यापारियों का कहना है कि पिछले 15 सालों से लगातार उन्हें मिसयूज और वायलेशन के नोटिस भेजे जा रहे हैं जबकि व्यापारियों ने सिर्फ नीड बेस चेंज किए हैं और ऐसा करने वाले शहर के अकेले व्यापारी नहीं है बल्कि सारे शहर में ही लोगों ने नीड बेस्ड चेंजेस की हुई हैं। गौरतलब है कि व्यापारियों को शहर की सभी व्यापारिक, ट्रेड व रेजिडेंट एसोसिएशन के सहयोग प्राप्त है ।
कल का कार्यक्रम
13 सितंबर को व्यापारी 10:00 बजे इंडस्ट्रियल एरिया से अपनी-अपनी कारों में शहर भर की मार्केट का दौरा करते हुए दोपहर को प्रशासन के अधिकारियों से मिलने उनके दफ्तर पहुंचेंगे और भिक्षा के रूपों से नोटिस रद्द करने की मांग करेंगे और यदि उनकी बात ना सुनी गई तो सिंबॉलिक रूप से अपने-अपने व्यवसाययों की चाबियां अधिकारियों को सौंपेंगे।