परेड ग्रांउड में 13 सितंबर से शुरू होगा चार दिवसीय इन्स-आउट
चंडीगढ़। भवन निर्माण के क्षेत्र में आ रही नई तकनीक और बदलाव के बारे में सिटी ब्यूटीफुल वासियों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटैक्ट्स, फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एमएसएमई मंत्रालय, यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन, स्टार्टअप पंजाब, नेटवर्क ऑफ पीपुल फॉर कंस्ट्रक्शन तथा इंडस्ट्रियल बिजनेस ऑनर्स एसोसिएशन के सहयोग से सैक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में दसवां चार दिवसीय इन्स एंड आउट 13 सितंबर से आयोजित किया जा रहा है।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितंबर तक चलने वाले इनस-आउट में आयोजित प्रदर्शनी में भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक सामग्री को प्रदर्शित करने के लिए सौ से अधिक स्टाल लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया चार दिवसीय इन्स एंड आउट का उद्घाटन करेंगे। उदघाटन समारोह में प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा तथा क्रेस्ट के सचिव आईएफएस टी.सी. नौटियाल अपना वक्तव्य देंगे। उदघाटन समारोह में पीएचडी चंडीगढ़ चैप्टर के चेयर मधुसूदन विज तथा को चेयर सुव्रत खन्ना विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। पहले दिन के दूसरे सत्र में रीजनल एनर्जी ट्रांजिशन एंड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के.सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में हरेड़ा, उत्तर हरियाणा व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी सत्र के अगले भाग में चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर सी.बी.ओझा तथा क्रेस्ट के सीईओ आईएफएस नवनीत कुमार के अलावा साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग चंडीगढ़ के सचिव टी.सी. नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को पंजाब के संदर्भ में होने वाली कॉन्फ्रेंस में पंजाब के पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में पेडा के चीफ एग्जीक्यूटिव संदीप हंस तथा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव रवि भगत भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन इंडियन फायर एंड सिक्योरिटी यात्रा एवं जलवायु अग्नि, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा यहां चार दिनों तक विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग विषयों पर सेमिनार के दौरान शहर वासियों को आधुनिक भवन निर्माण तकनीक, फायर सेफ्टी, सुरक्षा, रियल एस्टेट, फर्निशिंग, डेकोरेशन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कोई ट्राईसिटी का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
पीएचडी चंडीगढ़ चैप्टर के चेयर मधुसूदन विज तथा को चेयर सुव्रत खन्ना ने बताया कि वास्तुकला के क्षेत्र में चंडीगढ़ की पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान है। इसी उद्देश्य के साथ चैंबर द्वारा पिछले नौ वर्षों से यह आयोजन करके हजारों लोगों को आधुनिक तकनीक तथा भवन निर्माण के क्षेत्र में हो रही शोध के बारे में जानकारी दी जाती है।