सिंगल मदर नवदीप ने हासिल किया मिसेज इंडिया सुपरा नेशनल , करेंगी विश्व स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व
पंजाब सरकार की सिंगल मदर नवदीप कौर ने महिलाओं के लिए पेश किया विलक्षण उदाहरण
चंडीगढ़ - अपनी मेंटर व मिसेज इंडिया सुपरा नेशनल की फाउंडर ज़ोया सिराज शेख संग चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होकर 4 वर्ष के बच्चे की सिंगल मदर नवदीप कौर ने सुनाई विजय गाथा , उन्होंने बताया कि ऐसे पेरेंट जो सिंगल पैरिंटिंग कर रहे हैं उनका अपने बच्चों के साथ रिश्ता बहुत मजबूत होता है। मां या पिता अपना पूरा समय बच्चे को देते हैं। वे बाकी माता-पिता से ज्यादा सतर्क रहते हैं कि कहीं उनके अकेले पैरेंट होने की वजह से बच्चे को किसी की कमी न खले। इसलिए सिंगल पैरेंट अधिक सतर्क रहते हैं।
शायद इसीलिए मैं कांटेस्ट में सटीक जवाबों के माध्यम से टाइटल जीत पायी हूँ । सेल्फ डिफेंस, सेल्फ डिपेंडेंट होना सभी महिलाओं के अति आवश्यक है ताकि मुश्किलें आसान लगने लगे व उन्हें अवसरों में बदल पाएं ।
मुझे लगता है कि मुझे अपनी कांटों भरी जीवनी सब सिंगल मदर या विडो महिलाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो सकती है , इसीलिए उन्होंने मिसेज इंडिया सुपरा नेशनल में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल टाइटल जीता है व अब इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। महिलाओं को न कहना भी आना चाहिए , ताकि असहज स्थिति में उन्हें किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े ।
भारत सहित पूरे विश्व की महिलाओं को अबला नहीं सबला का संदेश देना ही मेरा मकसद है, इसीलिए ईश्वर भी मेरे अंग संग मेरी कठिन मेहनत को सफल बनाने का आशीर्वाद दे रहे हैं।