चंडीगढ़ के सेक्टर-27B स्थित दिगंबर जैन मंदिर में आज रविवार को द्विवार्षिक चुनाव (हर दो साल में होने वाला चुनाव) संपन्न हुआ . सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया चली। इसके बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी गई। जिसमें स्वास्तिक के चुनाव चिन्ह पर धर्म बहादुर जैन टीम ने विजय हासिल की।
धर्म बहादुर जैन दिगंबर जैन मंदिर के प्रेसिडेंट चुने गए। इसके साथ ही उनकी टीम के सभी सदस्यों ने मंदिर सभा के अन्य पदों पर जीत हासिल की। धर्म बहादुर जैन के मंदिर सभा के प्रेसिडेंट बनने के साथ आदर्श जैन (वाइस प्रेसिडेंट), संत कुमार जैन (जनरल सेक्रेटरी),आशीष जैन (जाइंट सेक्रेटरी), शरद जैन (जाइंट सेक्रेटरी) राजा बहादुर सिंह जैन (ट्रेजर), और नीरज जैन (जाइंट ट्रेजर) चुने गए।
प्रतिद्वंदी टीम का नेतृत्व अजय जैन ने किया उन्होंने दीपक के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।
रिटर्निंग ऑफिसर्स श्री अतुल जैन, डॉ सर्वेश जैन व् विजय जैन की देख रेख में चुनाव पूरी पारदर्शिता और सही ढंग से हुआ।
पदाधिकारियों के चुने जाने के बाद मंदिर सभा के नव निर्वाचित प्रेसिडेंट धर्म बहादुर जैन ने कहा कि, चुनाव पूरी पारदर्शिता और सही ढंग से हुआ है। सभी पदाधिकारी वोटों की प्रक्रिया से सर्वसम्मति से चुने गए हैं। इसके साथ ही जैन ने कहा कि, मंदिर की नव-निर्वाचित कार्यकरिणी पूरी पारदर्शिता के साथ मंदिर कार्यों, धार्मिक आयोजनों और जैन समाज के धर्म संदेश को आगे बढ़ाने का काम सभी को साथ लेकर करेगी।