Hindi English Saturday, 27 April 2024
BREAKING
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी भाजपा के कार्यकाल में सिटी ब्यूटीफूल चंडीगढ़ में विकास के नए आयाम हुए स्थापित : महेंद्र भट्‌ट राजकीय महाविद्यालय कालका में विद्यार्थियों को पानी की कमी के विषय में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म "द लास्ट ड्रॉप" पंचकूला की तीनों मंडियों में 30654 मीट्रिक टन गेहूं व 639 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए किए गए सभी आवश्यक प्रबंध - यश गर्ग महंगाई, बेरोजगारी पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री - अलका लांबा जिला निर्वाचन अधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का हुआ पहला रेंडमाईजेशन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कालका में प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ सफल आयोजन खालसा कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में 250 से अधिक मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित जिला न्यायालय पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में 11 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

फीचर्स

More News

गुलाब के फूल के गुणों को जानते है

Updated on Tuesday, April 28, 2020 11:14 AM IST

गुलाब का फूल को फूलों का राजा कहा जाता है। शायद ही कई ऐसा होगा जिसे गुलाब का फूल पसंद न हो। गुलाब की फूल की खशबू हमारे तन और मन पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। गुलाब के फूल केवल पूजा और सजावट के लिए नहीं होते है बल्कि ये हमारे शरीर के कई परेशानियाँ को दूर कर सकते है। गुलाब आयुर्वेद चिकित्सा में बहुत भी काम आते है। गुलाब का फूल एक जड़ीबूटी है जो अनेकों काम आती है।

गुलाब के फूल के औषधीय गुण —-

* गुलाब का फूल जितना सुन्दर होता है उतने ही इसमें ओषधीय गुण पाए जाते है।

* गुलाब के फूलों का स्वाद तीखा,कसैला ,मीठा और चिकना होता हैं। इसके इस्तेमाल करने से दिल ,दिमाग ,और अमाश्य की शक्ति में वृद्धि होती है।

* गर्मियों के मौसम में तन को ठंडा और मन को प्रसन्न रखता है। ये वात पित को नष्ट करता है। गुलाब का फूल हमारी एंड्रीनल ग्रंथि को प्रभवित करते है और ये हमारे शरीर को ऊर्जा से भर देते है।

* गुलाब के फूल की तासीर ठंडी होती है। गुलाब के फूल में भरपूर विटामिन सी होता है।

* गुलाब के फूलों का रस खून को साफ़ करता है।

* गुलाब के फूलों के रस से बना शरबत दिमाग को ठंडा और शक्ति देता है।

* गुलाब की फूल की सुगंध एरोमा थैरेपी में इस्तेमाल की जाती है।

* गुलाब के फूलों से बना उबटन से चेहरे पर निखार आता है।

* गुलाब के फूलों से बना गुलाब जल आँखों को ठंडक देता है और आँखों को फ्रेश कर देता है।

* गुलाब की फूलों को खाने के मुँह की दुर्गन्ध दूर होती है,मसूड़े मजबूत होते है। पायरिया के रोग में बहुत लाभ देता है।

* गुलाब के फूलों को पीस कर लगाने से सिरदर्द में लाभ होता है।

* यदि बुखार कम नहीं हो रहा है तो गुलकंद का प्रयोग करने से बुखार कम हो जाता है।

* गुलाब के फूलों से टीबी के रोग के उपचार में मदद मिलती है इसका सेवन करने से रोग जल्दी ठीक हो जाता है।

* गुलाब जल एक बहुत अच्छा टोनर है ये त्वचा की झुर्रियों को कम करता है साथ ही त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनता है।

* गर्मियाँ में यदि शरीर में जलन और अधिक प्यास लगती हो तो गुलाब का शरबत बहुत फायदा करता है।

* गुलाबजल एक कीटाणुनाशक भी है। यदि आप तेज तेज धूप में निकलते है तो गुलाबजल का इस्तेमाल अपने त्वचा पर करे इसे आपकी त्वचा पर धूप का असर नहीं होगा और आपका शरीर कीटाणुओं से बचा रहेगा।

Have something to say? Post your comment
X