Hindi English Friday, 13 December 2024
BREAKING
ग्रामश्री और क्राफ्टरूट्स की चंडीगढ़ हस्तकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री तृतीय एल एन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ मजबूत विश्वास व सहयोग से ही मजबूत होता है हर काम: चिन्मय गर्ग गिलको इंटरनेशनल स्कूल ने किया 'लेट्स टॉक एजुकेशन' का आयोजन, शिक्षा के नए तरीकों पर हुई चर्चा चंडीगढ़ में मिल रहा बर्फबारी का मजा, नही जरूरत शिमला मनाली जाने की मैन्स अंडर 23 वनडे टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ टीम रवाना भारत की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची “फॉर्च्यून 500 इंडिया” में ट्राइडेंट का बढता दबदबा कायम "चंडीगढ़ पेट एक्सपो 2024" 21 और 22 दिसंबर को चंडीगढ़ परेड ग्राउंड में होगा आयोजित ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का भव्य आगाज बिरला बालिका विद्यापीठ ने फिर रचा इतिहास, देश में द्वितीय और राजस्थान में प्रथम स्थान

फीचर्स

More News

मौन रहकर ही सुनी जा सकती है ईश्वर की आवाज

Updated on Friday, August 02, 2019 12:01 PM IST

क्या कभी आपने खामोशी की आवाज सुनी है? किसी जंगल, नदी या हरियाले मैदान के बीच आंखें बंद करके बैठे हैं, जहां सिर्फ हवा की सांय-सांय ही सुनी जा सकती हो। अगर इनमें से कुछ नहीं किया हो तब भी किसी कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर गाड़ी के शीशे चढ़ाकर उस शांति का अहसास किया है, जोकि आपके कानों में मौन का ऐसा रस घोलती है कि आप सुकुन की दौलत पा जाते हैं।

दरअसल, आज के समय में हवा, पानी के प्रदूषण की व्यापक चर्चा होती है, लेकिन ध्वनि प्रदूषण को नजरअंदाज कर दिया जाता है। सड़कों पर बेहताशा दौड़ती गाड़ियां हाॅर्न बजाकर जहां आपकी चेतना में चुभती रहती हैं, वहीं धार्मिक स्थलों के आसपास का माहौल भी उस तथाकथित भक्ति संगीत से रुदन करता रहता है जोकि बहुत बार भौंडा सुनाई देता है। अगर इन सब बातों पर ध्यान दें तो हमें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से दिए गए उस फैसले पर न केवल गौर फरमाना होगा अपितु उसे अमल में लाने के लिए संजीदा भी होना होगा।

दरअसल, धार्मिक स्थलों से जिस शांति और सुकून की उम्मीद की जाती है, आजकल वहां भी शोर का संसार बसने लगा है। व्यवसायिकता की छाया में मंदिरों के संचालक लाउडस्पीकरों के जरिए इतना शोर कर रहे हैं कि इन स्थलों के आसपास रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय हो रहा है।


माननीय हाईकोर्ट ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा समेत कहीं भी सुबह 6 बजे से पहले लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है वहीं यह भी स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक स्थलों पर बगैर अनुमति के लाउड स्पीकर को बजाना गैरकानूनी होगा। कोर्ट ने संबंधित जिलों में डीसी और एसपी को इसके लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि अगर बगैर अनुमति कोई ऐसा करता है तो कार्रवाई न होने पर दोनों अधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे। दरअसल, यह मसला नया नहीं है, अलसुबह जोकि 3 बजने के साथ हो जाती है, ज्यादातर स्थानों पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर पर धार्मिक आवाजें आनी शुरू हो जाती हैं, इनका प्रयोजन बेशक रुहानी होता है, लेकिन इसकी वजह से तमाम लोगों को जो परेशानी होती है, वह उस प्रयोजन के आगे बौनी साबित होती है। काम की भागदौड़, पढ़ाई का प्रेशर, बीमारी और जनसंख्या घनत्व के बढ़ते जाने से नींद जैसी नेमत कम से कम होती जा रही है, उसमें भी अलसुबह अगर किसी धार्मिक स्थल से कोई तीखी आवाज आपकी नींद में खलल डालती हो तो जिंदगी बेहद बोझिल हो जाती है।

(SUBHEAD)
इसके अलावा कोर्ट ने रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और म्यूजिक सिस्टम पर पाबंदी लगाई है, वहीं स्कूलों, काॅलेजों आदि की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से 15 दिन पहले लाउडस्पीकर और इसी तरह का अन्य ध्वनि उपकरण इस्तेमाल करने से रोक दिया है। माननीय कोर्ट ने मोटरसाइकिल का साइलेंसर खराब कर ध्वनिप्रदूषण को अंजाम देने वाले चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई को कहा। वास्तव में, किसी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का इससे खराब तरीका नहीं हो सकता कि उसे किसी ऐसी मोटरसाइकिल के पास रखा जाए, जिसका साइलेंसर हटा दिया गया है। गांव-देहात और शहरों में बगैर हेलमेट ऐसी बाइक दौड़ाते युवाओं को देखना सच में दिमाग को निचोड़ देने वाले क्षण होते हैं। क्योंकि वे बेशक उस कर्कश आवाज को करके भाग जाएं लेकिन आपके कानों में जो भयंकर शोर गूंजता रहता है, वह आपको अव्यवस्थित कर देता है। कोर्ट ने 10 बजे के बाद रिहायशी इलाकों में हाॅर्न बजाने पर भी रोक लगाई है।


माननीय हाईकोर्ट ने इस दौरान एक और अहम विषय पर अपना फैसला सुनाया है। आजकल फिल्मी और एलबम आदि के गानों में अश्लीलता, नशे और हथियारों का महिमामंडन चरम पर है। पंजाबी गानों में यह चलन ऐसी अंधी प्रतियोगिता को जन्म दे चुका है कि दारू, हथियार, महंगी गाड़ियों के प्रदर्शन और महिलाओं के अश्लील डांस के बगैर उनका पूरा होना संभव ही नजर नहीं आता। कोर्ट ने इसे गैंगस्टर कल्चर का नाम देते हुए तीनों राज्यों में किसी भी लाइव शो में इन शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। अगर ऐसे गीत कहीं बजे और फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो इसके लिए सीधे डीजीपी को जिम्मेदार ठहराया गया है। कोर्ट ने शादी, धार्मिक आयोजनों में हथियारों के ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया है, यह उन मामलों के लगातार बढ़ते जाने के परिणामस्वरूप है, जिनमें शादी-ब्याह में गोली चलने से लोगों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। इसके अलावा कोर्ट ने 12 साल से कम उम्र के बच्चे को ऐसे किसी भी सिनेमा घर में न जाने देने के आदेश दिए हैं, जहां ए सर्टिफिकेट की फिल्म चल रही हो।


जाहिर है, ये सभी फैसले आज के समय की मांग हैं, माननीय और विद्वान न्यायधीशों ने उन सभी बातों को बखूबी समझा है जोकि व्यक्ति के जीवन पर गलत असर डाल रही हैं। शासन और प्रशासन सिर्फ एसी कमरों में बैठने के लिए बना है, उसका काम उन फैसलों को अमल में लागू करवाना है, जोकि न्याय के मंदिरों में बहुत सोच-विचार के बाद लिए जाते हैं। ध्वनि प्रदूषण आज के समय वायु प्रदूषण की भांति ही खतरनाक होता जा रहा है, इसी तरह से अश्लील और बेतुका संगीत भी रोग बन गया है। माननीय कोर्ट के इन फैसलों को व्यवहार में लागू कराने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की है, आशा है वे अपने दायित्य का निर्वाह करेंगे और एक शांत और आदर्श समाज बनाने में योगदान करेंगे। दरअसल मौन रहकर ही ईश्वर की आवाज सुनी जा सकती है।

Have something to say? Post your comment
प्राचीन कला केन्द्र की 302वीं मासिक बैठक में डॉ नीरज शांडिल्य का जोरदार तबला वादन

: प्राचीन कला केन्द्र की 302वीं मासिक बैठक में डॉ नीरज शांडिल्य का जोरदार तबला वादन

मुंबई से 15 दिवसीय अनोखी ट्रेन यात्रा जागृति यात्रा 2024 की शुरुआत

: मुंबई से 15 दिवसीय अनोखी ट्रेन यात्रा जागृति यात्रा 2024 की शुरुआत

बदलते भारत की बदलती तस्वीर - जया वर्मा सिन्हा

: बदलते भारत की बदलती तस्वीर - जया वर्मा सिन्हा

46वें चंडीगढ़ संगीत सम्मेलनः मल्लिक ब्रदर्स के गायन और विदुषी डाॅ कमला शंकर के क्लासिकल स्लाइड गिटार वादन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

: 46वें चंडीगढ़ संगीत सम्मेलनः मल्लिक ब्रदर्स के गायन और विदुषी डाॅ कमला शंकर के क्लासिकल स्लाइड गिटार वादन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

46वें चंडीगढ़ संगीत सम्मेलन का आगाज शहर में

: 46वें चंडीगढ़ संगीत सम्मेलन का आगाज शहर में

प्रसिद्ध लेखिका डॉ. साज़ीना खान ने अपना नवीनतम काव्य संग्रह 'थ्रू द डेस्पेयर्स' का किया विमोचन

: प्रसिद्ध लेखिका डॉ. साज़ीना खान ने अपना नवीनतम काव्य संग्रह 'थ्रू द डेस्पेयर्स' का किया विमोचन

19 वें गुरू एम.एल.कौसर अवार्ड के भव्य समारोह में संगीत जगत के दो दिग्गज कलाकार सम्मानित

: 19 वें गुरू एम.एल.कौसर अवार्ड के भव्य समारोह में संगीत जगत के दो दिग्गज कलाकार सम्मानित

प्राचीन कला केंद्र की 300वी मासिक बैठक में संतूर की लयकारियों और तबले की थाप से दर्शक मंत्र मुग्ध

: प्राचीन कला केंद्र की 300वी मासिक बैठक में संतूर की लयकारियों और तबले की थाप से दर्शक मंत्र मुग्ध

299 वीं मासिक बैठक में श्री बंदोपाध्याय के कत्थक नृत्य से सजी शाम

: 299 वीं मासिक बैठक में श्री बंदोपाध्याय के कत्थक नृत्य से सजी शाम

गिलोय का एक पत्ता आपको 80 सालों तक बीमार नहीं होने देगा

: गिलोय का एक पत्ता आपको 80 सालों तक बीमार नहीं होने देगा

X