Hindi English Monday, 20 January 2025
BREAKING
आईटी बाय डिजाइन ने भारत में पांच मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नेहा शर्मा ने मोहाली के सेक्टर 79 में निट्ज़ सलौन का उद्घाटन किया तू ही तू में अम्मी हुजूर शहंशाह का 42वां सालाना उर्स-ए-मुबारक व सर्व धर्म समागम जारी डॉ. पी. एस. राठौर ने 'कनेक्टिंग द डॉट्स' सेशन के माध्यम से जागरूकता और प्रेरणा का प्रसार किया आर डब्ल्यू ए सेक्टर 19 डी की जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित सेवा भारती, चण्डीगढ़ ने हरित कुम्भ अभियान के तहत हजारों थैले, थालियां और गिलास विधिवत पूजन करके प्रयागराज भेजे गए ‘मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी’ – स्ट्रोक का उन्नत इलाज, 80 वर्षीय महिला की बचाई जान, लकवे को भी ठीक किया बीकेबीआईईटी पिलानी में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, जयपुर में छात्रों का उत्कृष्ट कैंपस प्लेसमेंट बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में ड्डू माजरा पिंड में कालोनीवासियों ने किया रोष प्रदर्शन पंचकूला में राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर युवा स्वास्थ्य व यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर कार्यक्रम का आयोजन

विविध / कथा कहानी

More News

डर - कमलेश भारतीय

Updated on Friday, January 31, 2014 15:10 PM IST

वह सुबह उठा। नहा-धोकर, हल्का-फुल्का नाश्ता कर दफ्तर जाने के लिए तैयार होने लगा। जूते पहनने लगा तो अचानक एक जूते का फीता कसते-कसते टूट गया। इतना समय नहीं बचा था कि बाज़ार जाकर नये फीते खरीद लाता। जैसे-तैसे पुराने फीते कसे। एक छोटा रह गया, दूसरा बड़ा। दफ्तर यह सोचकर रवाना हुआ कि शाम को नए फीते खरीद लेगा।

दिन भर दफ्तर में बैठे-बैठे उसका ध्यान बार-बार अपने जूतों पर जाता रहा। एक बड़े व दूसरे छोटे फीते पर जाता रहा। वह मेज़ के पीछे जूतों को ज्यादा से ज्यादा छिपाने की कोशिश में लगा रहा। दूसरे कर्मचारी देखेंगे तो कितना बुरा लगेगा। वैसे भी हम यही तो सोचते रहते हैेंं कि दूसरे सोचेंगे तो कैसे लगेगा? आज उसे इस बात पर और भी गौर करने का मौका मिला।

जैसे-तैसे शाम आई। वह सीधा एक बड़ी सी मार्केट में पहुंचा। एक से एक बड़ा जूतों का शो-रूम। सिर्फ एक जोड़ी फीते चाहिए थे उसे तो। किस शो-रूम में जाए? चकाचौंध कर देने वाली रोशनियों के बीच चमचमाते जूते। कहीं भी फीते दिखाई नहीं दे रहे थे। सहमे-सहमे एक शो-रूम में दाखिल हुआ। अपने पुराने जूतों पर उसे खूब शर्म व संकोच महसूस होने लगा। कहीं पढ़ी हुई कविता भी मन में गूंजने लगी। हर आदमी एक जोड़ी जूता है-जो मेरे सामने मरम्मत के लिए खड़ा है। वह ऐसा ही महसूस कर रहा था-जैसे सेल्समेन के सामने अपनी औकात जानना चाहता हा।

संकोच में फीतों के बारे में पूछा। सेल्समेन ने बड़ी हैरानी से उसे देखा और अपने पेशे की विनम्रता को मुश्किल से संभाले हुए अगले शो-रूम की ओर इशारा कर दिया। वह फिर दूसरे शो-रूम के सेल्समेन के सामने खड़ा था। लोग एक से एक जूते पहन कर देख रहे थे। उसे तो सिर्फ दो जोड़ी फीते चाहिए थे। सेल्समेन पहले शो-रूम के सेल्समेन से ज्यादा विनम्र नहीं था। उसने घूरा और पूछा- तुम्हें यह भी नहीं पता कि इतने बड़े शो-रूम में फीते नहीं बिकते, नए जूते लेने हों तो बताओ, दिखा देता हूं।

सभी शो-रूम में ऐसे ही स्वागत् के बाद वह बाहर निकल आया। देखा लोग फास्ट फूड खा रहे हैं और कप-प्लेट फेंक रहे हैं। उसे महसूस हुआ जैसे बड़े शो-रूम वाले सेल्समेन यही समझाने की कोशिश कर रहे थे-जनाब, यह यूज एंड थ्रो का जमाना है, आप फीते ढूंढ रहे हैं। फेंको इन जूतों को और नए खरीदो। आम आदमी कहां जाए? इसलिए वह आज तक जूतों पर एक छोटा व बड़ा फीता डाले घूम रहा है और डरता रहता है कि कोई देख न ले।

Have something to say? Post your comment
X