पिलानी, 5 जून 2025,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विज्ञान भारती, राजस्थान; सीएसआईआर-सीरी, पिलानी; राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा; स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूूट ऑफ टेक्नोलॉजी,जयपुर: रीको, जयपुर; तथा परिष्कार कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एसकेआईटी, जयपुर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ भगडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और वर्तमान समय में इसकी गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "प्रकृति के साथ संतुलन बनाना ही सतत विकास की कुंजी है।" उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विज्ञान भारती-राजस्थान के सचिव डॉ मेघेन्द्र शर्मा ने विभा-राजस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों से अवगत कराते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सहभागिता तथा उत्तरदायित्व की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया। विभिन्न वक्ताओं ने भी जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, वृक्षारोपण और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागी संस्थाओं द्वारा यह संकल्प लिया गया कि पर्यावरण संरक्षण को केवल एक दिवस तक सीमित न रखकर इसे निरंतर जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।