एमएसएमई के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया
पिलानी, 1 मार्च, 2025 - पिलानी स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान सीएसआईआर-सीरी के जयपुर परिसर में डॉ. पी. सी. पंचारिया के नेतृत्व में एक उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप्स, उद्योग, वैज्ञानिक और शिक्षाविद एक साझा मंच पर एकत्र हुए, जहाँ उन्हें सरकारी और उद्योग सहयोग से मिलने वाली सुविधाओं और संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एमएसएमई के सहयोग से आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उद्योग जगत, शिक्षा जगत, वैज्ञानिकों एवं शोध छात्रों सहित 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सरकारी सहायता में अनुसंधान, नवाचार और उत्पाद विकास हेतु वित्तीय अनुदान, बिना गारंटी वाले ऋण, इनक्यूबेशन सुविधाएँ, GeM के माध्यम से सीधी बाज़ार पहुँच, सरलीकृत नियामकीय नियम, कर छूट और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई । इसके साथ ही उद्योग और अनुसंधान सहयोग पर भी जोर दिया गया, जहाँ टाटा, रिलायंस, इंफोसिस, महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियाँ स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन, CSR निवेश, एंजेल निवेश, तकनीकी हस्तांतरण और अनुसंधान साझेदारी के माध्यम से समर्थन प्रदान कर रही हैं।
इस सहयोगी सहायता प्रणाली का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहित करना, आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूत बनाना और उद्योग-अकादमिक सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है। कार्यक्रम ने स्टार्टअप्स, उद्योग, शिक्षाविदों और अनुसंधान संस्थानों के बीच एक सशक्त नेटवर्क स्थापित किया, जिससे प्रौद्योगिकी विकास और व्यापार वृद्धि में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाया गया।