दिव्याश्री सोनी कक्षा - 4 बनी नेशनल टॉपर
पिलानी में 3 मार्च 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | द हिन्दू स्टेप ओलंपियाड में पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को विद्यालय में प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया | यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के शैक्षणिक ज्ञान और कौशल की पहचान कराने के उद्देश्य से 2-3 दिसंबर 2024 को विद्यालय में आयोजित की गई थी। द हिन्दू स्टेप ओलंपियाड जो की द हिन्दू ग्रुप और एडुलैब्स द्वारा आयोजित किया जाता है |
कार्यक्रम समन्वयक श्री संदीप शर्मा ने बताया की द हिन्दू स्टेप ओलंपियाड में विद्यालय के कक्षा 1से कक्षा 10 तक के कुल 292 विद्यार्थियों ने (इंग्लिश, गणित और विज्ञान) विषयों में भाग लिया इसमें कुल 136 स्वर्ण पदक के साथ कक्षा -4 की छात्रा दिव्याश्री सोनी को विज्ञान विषय में नेशनल टॉपर घोषित कर मोबाइल डिवाइस से सम्मानित किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन वशिष्ठ को 'द हिन्दू स्टेप ओलंपियाड' की ओर से 'स्कॉलरली स्कूल अवार्ड ' से सम्मानित किया गया |
प्राचार्य ने बताया की वैश्विक रूप से बेंचमार्क और स्तरीय संरचना वाला, यह लाइव ओलंपियाड छात्रों को प्रतिस्पर्धा करने और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। एआई-संचालित प्लेटफ़ॉर्म निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करता है और इंटरैक्टिव इंटरफ़ेस छात्रों को तब भी व्यस्त रखता है जब वे पुरस्कार और मान्यता जीतने की दिशा में काम करते हैं। छात्र लाइव ओलंपियाड में शामिल हो कर अपनी अकादमिक क्षमता को उजागर करते है |
प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थिओं को शुभकामनाये दी तथा आगे भी इस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद की साथ ही प्रतियोगिताओं के समन्वयकों को भी बधाई दी व शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की और उन्होंने कहा की समन्वयकों की कठिन मेहनत और लगन के कारण ही विद्यार्थी इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहें है |
प्राचार्य ने बताया की विद्यालय के विद्यार्थी ऐसे प्रदर्शन से विद्यालय के साथ - साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहें है | इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित रहें |
प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ ने प्रतियोगिओं से आगे भी ऐसी ही मेहनत करने का आग्रह किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थिओं, समन्वयक श्री संदीप शर्मा व श्री नरेंदर सिंह, श्री सतीश कुमार शुक्ला, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती गुंजन राणा, श्रीमती रबिका यादव का आभार व्यक्त किया |