शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) हेतु " स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस " विषय पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अजमेर द्वारा दो दिवसीय (6 -7 मार्च 2025) कार्यशाला का आयोजन बिरला शिशु विहार प्रांगण में किया गया |
कार्यशाला की प्रवक्ता करुणा नागपाल, प्रिंसिपल, अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल, सिरसी रोड, जयपुर व गौरव खन्ना, प्रिंसिपल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौसा से है | विद्यालय के श्यामा प्रसाद दत्ता, अकादमिक समन्वयक व समन्वियका हेमा जोशी द्वारा प्रवक्ताओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया | विद्यालय के सभी शिक्षकगण कार्यशाला में भाग ले रहें हैं |
कार्यशाला की समन्वियका हेमा जोशी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर कार्यशाला का शुभारंभ करवाया | कार्यशाला में प्रवक्ताओं ने बताया की विभिन्न आयु समूहों की जरूरतों और चिंताओं से संबंधित 11 मॉड्यूल पर चर्चा की गई, जिसमें स्वस्थ विकास, भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य और नागरिकता, लैंगिक समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम, सुरक्षा और संरक्षा, हिंसा के खिलाफ आवाज उठाना और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग शामिल है - प्रत्येक मॉड्यूल में वर्तमान चुनौतियों पर मुख्य ध्यान केंद्रित किया गया और उन्हें संबोधित करने के संभावित तरीकों पर विचार-मंथन किया गया, जिससे संवेदनशीलता पैदा हुई।
दोनों विद्वान वक्ताओं ने सटीक और पर्याप्त जानकारी प्रदान करने और संबंधित जीवन कौशल को लागू करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण और क्षमता विकसित करने के लिए केस स्टडी, अनुभव, रोल प्ले और आत्म प्रतिबिंब प्रश्न, चार्ट, फोटो, वीडियो, गेम आदि का उपयोग किया।
कार्यशाला प्रतिभागियों द्वारा सीखी गई रणनीतियों को लागू करने और अपने-अपने स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण पहलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुई।
कार्यशाला के समापन पर श्यामा प्रसाद दत्ता, अकादमिक समन्वयक व समन्वियका हेमा जोशी द्वारा प्रवक्ताओं को समृति चिन्ह भेंटकर कर उनका सामान किया और कार्यशाला हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया |