पिलानी, बीके बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सात दिवसीय स्वर संगम कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो.बिजय कुमार राउत बिट्स पिलानी, विशिष्ट अतिथि मैत्री चक्रवर्ती(प्रमुख समन्वयक स्वर संगम), जीएम कमर्शियल के के पारीक और प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यशाला में 17 मार्च से 23 मार्च 2025 तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें पेंटिंग और चित्रण, वेब पेज/वेबसाइट और ई-कॉमर्स डिजाइनिंग, गिटार, सिंथेसाइज़र, वेस्टर्न वोकल, पश्चिमी नृत्य, समकालीन नृत्य, अपशिष्ट सामग्री के साथ मूर्तिकला, फैशन एक्सेसरी डिजाइनिंग, मोबाइल फिल्म निर्माण और नाटक है ।
कार्यक्रम प्रभारी रुचि शर्मा ने बताया की इस कार्यशाला के संचालन के लिए मैत्री चक्रवर्ती की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की टीम स्वर संगम बिरला इंस्टीट्यूट फॉर विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स, कोलकाता से आई है जिसमे अनिल कुमार यादव, देबदीप मुखर्जी, सलाम चौधरी, देबा प्रतिम अंबुली, शर्मिष्ठा दास, सम्राट बॉस और शुभम पाल है । जो सात प्रकार के अलग-अलग विषयों पर छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन करेगी ।
उद्घाटन समारोह में संस्थान के जीएम कमर्शियल के के पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया और समारोह को संबोधित करते हुए सभी छात्रों को इस कार्यशाला में हिस्सा लेना के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर डिप्लोमा प्रिंसिपल मनोज गौड़, बीकेबीआईएचई प्राचार्य डॉ विपिन कुमार, बीकेबीआईईटी के सभी विभागाध्यक्ष और बीकेबीआईईटी-पिलानी, बीटीटीआई-डिप्लोमा और आईटीआई अनुभाग के संकाय सदस्य और बीकेबीआईएचई के संकाय सदस्य भी शामिल हुए। इस कार्यशाला का संपूर्ण संचालन संस्थान के और प्राचार्य डॉ अनिल कुमार शर्मा के देखरेख में किया जाएगा ।