बिरला शिशु विहार पिलानी में 2 मार्च 2025 को गोल्डन कार्निवाल का आयोजन विशेष रूप से विद्यालय के बाहर के 2.5 से 9 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ थे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की सामाजिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, "गोल्डन कार्निवाल का उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित और आनंददायक वातावरण प्रदान करना है, जहाँ वे न केवल खेल सकें, बल्कि नए दोस्त भी बना सकें।"
कार्यक्रम की समन्वयिका श्रीमती रमा कुंतल व श्रीमती भारती यादव ने बताया की गोल्डन कार्निवाल द्वारा बच्चों को मनोरंजन, शिक्षण और सामाजिकता के अवसर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में 2.5 से 3 साल के बच्चों के लिए रैंप वॉक, 4 साल के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, 5 साल के बच्चों के लिए पोएम रेसिटेशन, 6 साल के बच्चों के लिए ड्राइंग एंड कलरिंग, 7 साल के बच्चों के लिए शो एंड टेल (इंग्लिश & हिंदी), 8 साल के बच्चों के लिए सोलो फोक डांस, 9 साल के बच्चों के लिए डाय क्राफ्ट प्रकार की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी जो बच्चों के विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देती है | इस कार्यक्रम में न केवल बच्चों को मनोरंजन का मौका साथ ही विभिन्न कला एवं कौशल को सीखने का भी अवसर प्राप्त किया |
कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया और अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन के अंत में सभी बच्चों को उपहार और प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ सभी बच्चों एवं उनके परिवारों को इस अद्वितीय अनुभव का हिस्सा बनने के लिये हार्दिक आभार व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी शिक्षक - शिक्षकाओं व बर्सर श्री विजय तोला का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया |