कस्बे में श्री श्याम मण्डल पिलानी ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा हर वर्ष की भांति फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को निशाना की स्थापना और तृतीया तिथि को बाबा श्याम के निशान की पदयात्रा की जाती है इसी क्रम में श्री श्याम मण्डल पिलानी के तत्वधान में इंद्रमणि मंडेलिया कॉलेज के पास कम्मा चौक वार्ड नंबर 32 सूरजगढ़ धाम के लिए सातवीं पदयात्रा होने जा रही है जो की 2 मार्च 2025 को सुबह 9:15 बजे रवाना होगी
इस दौरान श्याम रंग में रंगे भक्त नाचते गाते बाबा श्याम के जयकारों के साथ सूरजगढ़ धाम के लिए रवाना होंगे वहीं महिलाएं श्रद्धालु अपने सिर पर जलती सिगड़ी लेकर यात्रा में शामिल होंगी श्री श्याम मण्डल पिलानी के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 1:15 बजे बाबा श्याम के निशान की स्थापना व पूजा की गई