28 ,फरवरी ,2025। पिलानी। विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल , पिलानी में 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं । विद्यालय के विजय सभागार में 24 और 25 फरवरी को विशेष सभा का आयोजन कर भारत के महानतम वैज्ञानिक ,नोबेल पुरस्कार विजेता, सीवी रमन के विज्ञान में योगदान पर परिचर्चा हुई तथा 25 को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें कनिष्ठ वर्ग से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक के छात्र सम्मिलित हुई ।
27 फरवरी को कक्षा 11 के विज्ञान के विद्यार्थियों को ब्रह्मोस एयरोस्पेस पिलानी में ले जाकर भारत की एयरोस्पेस से संबंधित उपलब्धि और उसके निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन कराया गया तथा कक्षा नवी के छात्रों को सीरी पिलानी में ले जाकर वहां के विभिन्न विभागों में हो रहे विज्ञान और तकनीकी से संबंधित शोध और प्रगति के क्षेत्र का अवलोकन कराया गया। 28 फरवरी को विजय सभागार में विशेष प्रातः कालीन सभा का आयोजन कर डॉक्टर तपोमय गुहा सरकार , कॉस्मोलॉजी के विशेषज्ञ, बिट्स पिलानी के प्रोफेसर की विशेषज्ञता और ज्ञान को विद्यार्थियों से साझा किया गया ।
डॉक्टर सरकार ने विद्यार्थियों को कॉस्मोलॉजी से संबंधित तथा डार्क मैटर से संबंधित नवीनतम शोधों के संदर्भ में समझाया तथा छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए । इस तरह विज्ञान सप्ताह संपूर्ण हुआ। विद्यालय के विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री भद्र दत्त शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में विद्यालय के सभी विज्ञान शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती काजल मरवाह और हेडमास्टर श्री सुशांत कुमार बराल का निर्देशन महत्वपूर्ण रहा।