क्रु प्ले द्वारा इनोवेशन चैलेंज जो "स्मार्ट शहरों के लिए स्मार्ट विचार" विषय पर आयोजित किया गया था | जिसमें बिरला शिशु विहार, पिलानी के कक्षा 6 -12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया |
प्रतियोगिता समन्वयक कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया की छात्रों को दुनिया भर के शीर्ष उद्योगों / विश्वविद्यालयों के वैश्विक नेताओं के साथ लाइव बातचीत के माध्यम से चुनौती से परिचित कराया गया | यह एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षण प्रतियोगिता थी, जहाँ प्रतिभागी 05 देशों यानी भारत, मालदीव, यूएई, श्रीलंका, नाइजीरिया के विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया | प्रतियोगिता में कक्षा -9 के छात्र अनुग्रह को चारों राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 14,000/- रुपए का नगद पुरुष्कार और आगे इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया |
प्रतियोगिता छात्रों को समस्या की पहचान करने, समाधान तैयार करने, समाधान को परिष्कृत करने, ज्ञान का प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन की गई थी | यह समस्या समाधान, रचनात्मक सोच, परियोजना प्रबंधन, सहयोग, सामाजिक प्रभाव और पर्यावरण चेतना की अवधारणाओं को समझने में सहायक रहे |
प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने बताया की इस प्रतियोगिता का विषय संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी के साथ संरेखित एक वैश्विक चुनौती था, और यह भविष्य के शहरों को बनाने की आवश्यकता पर केंद्रित थी | चुनौती में विद्यार्थियों को शहरी मुद्दों के लिए व्यक्तिगत रूप से रचनात्मक समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया गया था |
प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ ने अनुग्रह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी साथ ही प्रतियोगिता समन्वयक कृष्ण कुमार अग्रवाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया |