बिरला शिशु विहार, पिलानी में 22 फरवरी 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को आज विद्यालय में प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम समन्वयिका डॉ. शालिनी मिश्रा ने बताया की हिंदी ओलंपियाड में विद्यालय के कक्षा 1से कक्षा 10 तक के कुल 306 विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें कुल 26 स्वर्ण , 43 सिल्वर, 25 ब्रोंज पदकों के साथ - साथ 34 विद्यार्थिओं को पदक व प्रसस्ति पत्र से किया सम्मानित गया साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे विद्यालय की छात्रा पावनी गोयल कक्षा -3A ने "10th स्थान" प्राप्त किया ।
इसके लिए उन्हें हिंदी ओलंपियाड संघ द्वारा रविवार दिनांक 23 /2/25 को दिल्ली में विशिष्ट योग्यता प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा इस ओलंपियाड प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए इसकी आयोजिका डॉ शालिनी मिश्रा को हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा "विशिष्ट योगदान सम्मान" हेतु चयनित किया गया है साथ ही अनवरत सहयोग व उचित मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन वशिष्ठ को 'हिंदी ओलंपियाड संघ' की ओर से 'प्रधानाचार्य सम्मान ट्रॉफी' से दिल्ली में आयोजित समारोह में 23 फरवरी 2025 को सम्मानित जायेगा |
प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थिओं को शुभकामनाये दी तथा आगे भी इस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद की साथ ही प्रतियोगिताओं के समन्वयकों को भी बधाई दी व शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की और उन्होंने कहा की समन्वयकों की कठिन मेहनत और लगन के कारण ही विद्यार्थी इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहें है |
प्राचार्य ने बताया की विद्यालय के विद्यार्थी ऐसे प्रदर्शन से विद्यालय के साथ - साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहें है | इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित रहें |
प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ ने प्रतियोगिओं से आगे भी ऐसी ही मेहनत करने का आग्रह किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थिओं, विद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षकों सहित डॉ. शालिनी मिश्रा का आभार व्यक्त किया |