ESDM Skill Conclave 2025 में देंगे मुख्य अतिथि संबोधन
पिलानी, 17 फरवरी 2025 – सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी), पिलानी में 19 फरवरी 2025 को "ESDM Skill Conclave 2025" का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर राजस्थान के माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
यह कॉन्क्लेव इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) क्षेत्र में कौशल विकास, अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर के शिक्षाविद, उद्योग विशेषज्ञ, स्टार्टअप प्रतिनिधि और शोधकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर सीरी द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और अनुसंधान उपलब्धियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल द्वारा अपने संबोधन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में इलेक्ट्रॉनिक प्रयोगशाला की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण और कौशल विकास में सीरी की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न तकनीकी सत्र, विशेषज्ञ व्याख्यान और उद्योग-शिक्षा संवाद भी आयोजित किए जाएंगे, जो ESDM क्षेत्र में उन्नत तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं पर केंद्रित होंगे।
सीएसआईआर-सीरी, पिलानी इस महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग और शिक्षाविदों के बीच सहयोग को मजबूत करने तथा राष्ट्र निर्माण में अनुसंधान एवं नवाचार की भूमिका को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।