पिलानी - राष्ट्रीय स्तर पर कैम्पस प्लेसमेंट एवं कैरियर पोर्टल पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बिरला टेक्नीकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पिलानी को एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा कैम्पसइंक-2025 इवेंट में सम्मानित किया गया है। प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ ने बताया कि 13 फरवरी को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के ऑडिटोरियम में हुए कैम्पसइंक-2025 इवेंट के दौरान संस्थान द्वारा डिप्लोमा स्टूडेंट्स को लगातार कई वर्षो से कैम्पस प्लेसमेंट दिलवाने एवं कैरियर पोर्टल पर किए जा रहे प्रयासो के लिए परिषद के चेयरमैन टीजी सीताराम ने संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रशांत अग्रवाल को अवार्ड देकर सम्मानित किया। प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ ने बताया कि संस्थान में डिप्लोमा स्टूडेंट्स को रोजगारोमंुखी शिक्षा के साथ-साथ कंपनी में कुशलतापूर्वक कार्य करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे यहां के स्टूडेंट्स को अच्छी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध होते है। प्लेसमेंट अधिकारी प्रशांत अग्रवाल के संस्थान में पहुंचने पर बिट्स पिलानी प्रोफेसर डॉ. बीके राउत एवं बीकेबीअाईईटी जीएम कमर्शियल केके पारीक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीकेबीआईईटी प्राचार्य डॉ. अनिल शर्मा, आईटीआई प्राचार्य जेपी सिंह, विभागाध्यक्ष शेरसिंह व नितेश कोठारी सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।