बीईटी टेक्नोलॉजी एवं आर्ट ट्रेनिंग सेंटर में स्किल फ़ेस्ट के तीसरे दिन स्मीथी वर्कशॉप और जुट क्राफ्ट की अन्य 9 ऐक्टिविटीज़ के साथ शुरुआत हो गई। इनमें भी बिरला स्कूलों के विद्यार्थी एवं अध्यापक ज़ोर शोर से भाग ले रहे हैं। आज डा जी एस गौड़ डेप्यूटी डायरेक्टर फाइनेंस बी ई टी, पवन वाशिष्ठा बिरला शिशु विहार प्रिंसिपल , बिरला पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल काजल मारवाहा, हेडमास्टर एस बराल, बिरला बालिका विद्यापीठ से डा एम कस्तूरी, तथा धीरेंद्र सिंह प्रिंसिपल बिरला स्कूल पिलानी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने पहुँचे व प्रोजैक्ट्स की भरपूर प्रशंसा की।
स्किल फ़ेस्ट बीइटी द्वारा विद्यार्थीओ की अंदर की प्रतिभा को उभारने का एक बड़ा पलेटफार्म दे रहा है। 7 फ़रवरी को 3:15 बजे से एक्सीबिशन एवं ततुपरांत पुरस्कार वितरण समारोह बीइटी टीएटीसी के जी डी बिरला मेमोरियल लॉन्स में होगा जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल एस एस नायर निदेशक बीईटी होंगे।