पिलानी, 5 फरवरी 2025- प्रथम हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग सेंटर में बैच 47 के विदाई समारोह और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) वितरण का आयोजन किया गया। इस समारोह में पी ए आर सी के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर शुचिंद्रा और यातिका मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
इस बैच में सभी छात्रों का प्लेसमेंट राजस्थान के जयपुर और उदयपुर , जोधपुर में हुआ है। समारोह में मुख्य अतिथियों ने एकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने छात्रों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।