अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग मैराथन प्रतियोगिता में कक्षा - 10 की जाह्नवी शर्मा और तानिया को भारत की टॉप - 10 टीमों में चुना गया | जिन्हें आगे शीप्रेन्योर इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए 6 -11 जनवरी 2025 आंमत्रित किया गया था जो की डैल टेक्नोलॉजीस, बैंगलोर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डेल टेक्नोलॉजीज द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम समवयीका हरगुन अरोड़ा ने बताया की अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के साथ मिलकर शीप्रेन्योर प्रोग्राम लागू किया है, ताकि अटल टिंकरिंग मैराथन 2023-2024 की शीर्ष लड़कियों की टीम को उनके अभिनव प्रोटोटाइप को कार्यशील, स्केल किए गए और बाजार में जाने वाले उत्पादों में बदलने में सहायता मिल सके। इस पहल का उद्देश्य युवा लड़कियों के इनोवेटर्स को अपने विचारों और प्रोटोटाइप को कार्यान्वयन के अगले स्तर तक ले जाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इनोवेटर्स को बुनियादी मॉडलों से ऊपर उठने और अपने विचारों को ठोस आकार लेते और बाजार में जाते देखने का मौका देना बेहद महत्वपूर्ण है।
शीप्रेन्योर प्रोग्राम के तहत नवोदित नवप्रवर्तकों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करना तथा उन्हें उद्यमिता की यात्रा शुरू करने में सहायता करना। तकनीकी सहायता के लिए शिक्षा जगत, उद्योग जगत, मौजूदा इनक्यूबेटरों के साथ साझेदारी और नेटवर्क बनाना। एक टिकाऊ, स्केलेबल और लाभदायक व्यवसाय मॉडल बनाने में नवाचारों की सहायता करना। डेल सुविधा में इंटर्नशिप के माध्यम से औद्योगिक शिक्षण अनुभव प्रदान करना, ताकि उन्हें अपने उत्पाद को न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद स्तर प्राप्त करने में मदद मिल सके। अंतिम रूप से चयनित परियोजनाओं के लिए उत्पाद विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना।
प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने दोनों विद्यार्थिओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी साथ ही शिक्षक प्रभारी हरगुन अरोड़ा का हार्दिक आभार व्यक्त किया |