सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ राघव प्रकाश होंगे मुख्य अतिथि, वार्षिक पत्रिका इलेक्ट्रॉनिक दर्पण का होगा विमोचन
पिलानी, 12 जनवरी - सीरी में विश्व हिंदी दिवस समारोह का औपचारिक आयोजन 13 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं भाषा विज्ञानी डॉ राघव प्रकाश, निदेशक, परिष्कार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया द्वारा की जाएगी।
मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी रमेश बौरा ने बताया कि इस अवसर पर डॉ राघव प्रकाश द्वारा विश्व हिंदी दिवस संबोधन दिया जाएगा तथा संस्थान की विज्ञान पत्रिका इलेक्ट्रॉनिक दर्पण के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर संस्थान में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुचंदन पाल ने किया। प्रदर्शनी में संस्थान के ज्ञान संसाधन केंद्र में उपलब्ध साहित्य की विभिन्न विधाओं से संबंधित लगभग 1000 हिंदी पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया।