खेतड़ी के तातीजा ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2 दिवसीय एनवायरनमेंट एंड आर्ट क्यू लेवल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ब्लॉक खेतड़ी और भुवाना के 22 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कैंप के दौरान, बच्चों ने नेचर बिंगो, कलाकृतियां बनाने, ग्रुप प्रेजेंटेशन, और खाद्य तालिका और खाद्य पिरामिड के बारे में सीखा। उन्होंने पर्यावरण के बारे में भी चर्चा की और अपने विचार साझा किए।
कैंप के अंत में, बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए और उन्हें उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कैंप का आयोजन प्रथम क्रिएटिविटी क्लब द्वारा किया गया था। उत्तराखंड के देहरादून से आए एक्सपर्ट अबरार ने बच्चों को अलग अलग एक्टिविटी करवाई। प्रथम के मेंटर नरेंद्र,क्रिएटिविटी क्लब के कॉर्डिनेटर मुराद अली, मेंटर लीडर संजय खाटूवाल, सेंटर हैड भीम सिंह राठौड़ मौजूद रहे।