पिलानी - कस्बा पिलानी गणेश कॉलोनी स्थित वीके इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में रविवार को बिट्स पिलानी के निदेशक सुधीर कुमार बराई के वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति पर उनकी शानदार सेवाओं के लिए गणेश कॉलोनी स्थित वी के इंडस्ट्रीज के प्रांगण में बिरला एज्युकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर व सीरी पिलानी के निदेशक डॉ पीसी पंचारिया के आतिथ्य में भावभीना अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल शरद चंद्र शंकर नायर ने उनके पिछले उथल-पुथल भरे 5 वर्षों का जिक्र करते हुए किस प्रकार से कोविड के समय उन्होंने पूरे कैंम्पस को ही नहीं बल्कि पिलानी के लोगों की भी भरपूर सहायता की। उनके नेतृत्व में बिट्स पिलानी लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है। इसी क्रम में बोलते हुए सिरी पिलानी के निदेशक पूनम चंद पंचारिया ने सीरी पिलानी एवं बिट्स पिलानी के निकट सहयोग की चर्चा करते हुए बराई के सकारात्मक दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए बराई के नेतृत्व में सीरी एवं बिट्स पिलानी ने अनेक क्षेत्रों में सांझा वैज्ञानिक शोध करने की योजनाएं बनाई ।
वीके इंडस्टरीज पिलानी के संस्थापक जगदीश सोनी ने अपने विद्यार्थी जीवन के समय के निर्देशकों के जीवन को याद करते हुए पिछले 54 वर्ष में आए हुए बदलाव का जिक्र किया। उन्होंने बताया की जिस प्रकार की चुनौतियां वर्तमान बिट्स पिलानी प्रशासन को मिल रही है उस प्रकार की चुनौतियों की उस समय कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। बिट्स पिलानी में अच्छी पढ़ाई हो अच्छी नौकरियां मिले अनुशासित विद्यार्थी रहे यह प्रयत्न होना चाहिए ।लेकिन आजकल इससे अलग बहुत सारी चुनौतियों को से प्रशासन को पार पाना पड़ रहा है। तरह-तरह के दबाव स्वार्थी लोग प्रशासन पर दबाव डाल रहे हैं।
पिलानी में भू माफिया चारों तरफ अपने पैर पसार रहा है। पिलानी के लोगों को तन मन धन से बिट्स सुचारू रूप से चले व लगातार उन्नति के पथ पर बढ़े इसके लिए सहयोग करना नितांत आवश्यक है सोनी ने कहा की बिट्स आबाद है तभी पिलानी आबाद है। बिट्स के बिना पिलानी वीरान हो जाएगा और इसीलिए हमें प्रो सुधीर बराई जो कार्य कर रहे हैं उसकी हौसला अफजाई करके जिस प्रकार का भी संभव हो हमें सहयोग करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में वीके इंडस्टरीज के सीईओ विकास सोनी, पार्षद रश्मि सोनी, आनंद सोनी, ऑस्ट्रेलिया निवासी पंकज वर्मा, मोनिका सोनी, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के पूर्व पीआरओ शौकत अली, बिट्स के रजिस्ट्रार संजय चक्रवर्ती, डॉ रमेश जाजु एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भी सुधीर कुमार बराई की उपलब्धियां की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में डीन प्रो अजीत प्रताप सिंह, प्रो नवीन सिंह, प्रो चंद्रशेखर, प्रो मुरलीधर राव, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह,डॉ मंगल सिंह, सुरेंद्र चौधरी, डॉक्टर सोम चौधरी, गोविंद राम सोनी, डॉ शैलेश चौरसिया, विक्रमाजीत सिंह अरोड़ा, मनोज डाबड़ीवाला, नरेंद्र सिंह राठौड़, चिड़ावा से रविकांत शर्मा, राम गोपाल मिश्र, स्मिता पारीक, ओमप्रकाश टेलर, एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, तंत्र कल सोनी, किरण सोनी सहित बड़ी संख्या में बिट्स पिलानी, सीरी, बीकेबीआईईटी, बीईटी एवं शहर के लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन सेरेना सोनी ने किया।