पिलानी - बिरला स्कूल पिलानी के सोजंन्य से गुरुवार को तृतीय एल एन इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। विशिष्ट अतिथि बिरला एज्युकेशन ट्रस्ट पिलानी के उपनिदेशक वित्त डॉ घनश्याम सिंह गौड़, बिरला हवेली निदेशक अशोक तोला थे। सर्वप्रथम अतिथियों का आनंद सिंह राठौड़ व उमेश सिंह के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक उमेश सिंह ने बताया कि एल एन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले की 20 टीमों से अधिक टीमें में भाग ले रही है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 16 दिन तक आयोजित की जायेगा। तथा अंतिम दिन
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 71000 नगद राशि, उप विजेता को 41000 की नगद राशि औऱ मैन ऑफ़ दी सीरीज को 11000 की नगद राशि एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर
मुख्य अतिथि मेजर जनरल (रिटायर्ड) एस एस नायर ने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से नव युवको में संगठित औऱ सहयोग की भावना का विकास करता है औऱ साथ साथ स्वास्थ्यवर्द्धक भी होता हैं ।उन्होंने इस आयोजन के लिए बिरला परिवार का भी साधुवाद दिया। इस प्रतियोगिता के आयोजक समिति में भिर्गु सिंह, आनंद सिंह, लाल सिंह, विजय राठौड़, आशीष कश्यप, मनोज शर्मा, विक्रम जांगिड़, श्याम झा, राजेश मिश्रा औऱ विजेंद्र सिंह शेखावत है। जिनका इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।
इस मौके पर में डॉ एम कस्तूरी मैनेजर बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी, पवन वशिष्ठ प्राचार्य बिरला शिशु विहार, श्रीमती काजल मारवाह प्राचार्या बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, जी एस गिल,एसपी आनंद, भूपेन शर्मा, चंद्र शेखर राठौड़, कपिल शर्मा, श्रीमती अचला वर्मा, शिव राज सिंह रावत, विक्रमजीत सिंह अरोड़ा, डॉ मनोज जांगिड़, अनिल अवस्थी, विजय तोला, सत्यवीर सिंह शेखावत, एवं मीडियाबंधु उपस्थित थे।श्री एल एन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रायोजक औऱ सहयोगकर्ता स्लिम बर्ड फिटनेस स्टूडियो, कल्पवृक्ष हॉस्पिटल, सोमरसेट क्लब, ओएसिस रिसोर्ट, सुहाग टेंट हाउस, नीमा हाउस, देवसरिया प्रिंट वर्ड, राकेश अकैडमी, मैंसर्स बनवारी लाल कैलाश चंद्र फर्नीचर एंड ग्लास वर्क ने भागीदारी निभाई है।