पिलानी - बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान पिलानी में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीकेबीआईईटी जीएम कमर्शियल केके पारीक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ ने की।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ ने सभी का स्वागत करते हुए अभिभावको को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व रोजगार की संभावनाए बताई। अतिथियों ने स्टूडेंट्स को मेहनत व लगन से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपप्राचार्य निरंजन शर्मा, विभागाध्यक्ष शेरसिंह, नितेश कोठारी व प्रशांत अग्रवाल सहित स्टाफ सदस्य व स्टूडेंट्स मौजूद थे।